23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्सिबल मामले में आरोपित प्राधानाध्यापकों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

अलग- अलग सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गोलबंद होकर आज जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंप .

किशनगंज. जिले के अलग- अलग सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गोलबंद होकर आज जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर आरोप मुक्त करते हुए वेतन चालू करने की मांग की. दरअसल जिले के 161 विद्यालयों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए समर्सिबल पंप स्थापित करने के साथ अन्य कार्य करना था जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है. मामला सामने आने के बाद विभाग ने इसके बाद प्रधान शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. शिक्षकों ने कहा कि इस योजना की राशि भले ही विद्यालय के खाते में आई थी लेकिन हमारी कोई भूमिका नहीं है. शिक्षक संघ के नेता अबू रेहान ने बताया कि पूर्व शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा दबाव डाल कर रुपए का भुगतान करवाया गया था. शिक्षक नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि हम सभी को आरोप मुक्त करते हुए वेतन का भुगतान किया जाए. इस मौके पर मो हासिम, शुकदेव प्रसाद सिंह, प्रदीप सिन्हा, रत्न कुमार, शहजाद आलम, पंकज झा, शकल देव पासवान सहित अन्य दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें