किशनगंज.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार की दोपहर बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनीमारी डाला का वीडियो कॉल के माध्यम से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल करके सीधे विद्यालय के हेड मास्टर सत्यनारायण यादव से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व मध्याह्न भोजन की जानकारी ली। वीडियो कॉल पर एचएम के बात करते ही सारी पोल खुलती गई और अपर सचिव ने कई बिंदुओं पर उनकी क्लास भी लगा दी। वीडियाे कॉल के दौरान स्कूल में क्लास , पठन – पाठन एवं विद्यालय में मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर सचिव ने क्लासरूम में सबसे पहले पठन – पाठन का जायजा लिया और वहां मौजूद बच्चों की उपस्थिति को देख कर सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि साढ़े दस बजे हैं और क्लास का व्यवस्थित संचालन तक शुरू नहीं हो पाया है. बच्चों ने स्कूल ड्रेस भी नहीं पहना है. उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति भी कम दिख रही है. एसीएस ने जब प्रधानाध्यापक को मोबाइल के बैक साइड से विद्यालय की कक्षा तस्वीर दिखाने को कहा तो प्रधानाध्यापक असहज महसूस करने लगे तो उन्होंने अन्य शिक्षक को अपना मोबाइल देने को कहा. अन्य शिक्षक ने जब कक्षा की तस्वीर दिखाई तो कम बच्चे देख सचिव विफर पड़े. इस पर शिक्षक ने कहा कि कई बच्चे आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर पर गये हैं. निरीक्षण के क्रम में ही उनकी नजर क्लास रूम के पीछे एक कोने में रखे सीमेंट के बोरे पर पड़ी तो उन्होंने पूछा कि सीमेंट की बोरी रखने का स्कूल में यही उपयुक्त स्थान है ? इसी दौरान उन्होंने क्लासरूम के सामने बरामदे से ठीक नीचे ग्राउंड में खड़ी बाइक पर भी सवाल खड़े किये. जहां शिक्षक को सचिव के सवाल का जबाब नहीं सूझ रहा था. इस बीच विभाग के सबसे बड़े अधिकारी अपर मुख्य सचिव के वीडियो कॉलिंग से स्कूल का इस कदर औचक निरीक्षण किये जाने की आमजनों सराहना की है. वहीं विभाग के वैसे शिक्षककर्मियों में हड़कंप मचा गया है , जो सिर्फ हाजिरी बनाने एवं फिर इधर – उधर चक्कर काटने में समय बर्बाद करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है