11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास योजना कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीडीसी

डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक की गयी.

फोटो 7 बैठक को संबोधित डीडीसी स्पर्श गुप्ता व उपस्थित बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार डीडीसी स्पर्श गुप्ता केद्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कुल लक्ष्य 2622 के विरूद्ध 1908 लभार्थियों को भवन का कुर्सी निर्माण के उपरांत द्धितीय किस्त निर्गत किया गया है. छत निर्माण के पश्चात 611 लाभाथिर्यो को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है एवं अबतक 595 आवास पूर्ण है. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के कुल लक्ष्य 1200 के विरूद्ध 745 लाभार्थियों का द्वितीय किस्त के भुगतान के साथ साथ आवास पूर्ण किया जा चूका है. श्री गुप्ता ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अलगे सप्ताहिक बैठक से पूर्व क्रमश: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 50 प्रतिशत आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में कार्य में शिथिलता बरतने वाले आवास कर्मियों को चिन्हित करते हुए सूचित करने को कहा. सभी प्रखंडों के कम प्रगति वाले ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का गहन समीक्षा करने का निर्देश निदेशक , डीआरडीए को दिया. लोहिया स्वचछ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत विभिन्न आयामों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में एसएलडब्लूएम के अंतर्गत पंचायतों को उपलब्ध करायी गयी राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र दिनांक 12.06.2024 तक उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. इसके साथ – साथ लाभुकों के द्वारा निर्मित व्यक्तिगत शौचालय का शतप्रतिशत जियो टैग करने एवं आधार अपडेशन के उपरांत प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन समुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए द्वितीय किस्त कि राशि की मांग करने का निर्देश दिया. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सप्ताहिक रूप से योजना की प्रगति कि समीक्षा अपने स्तर से करने को कहा. बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान सातों प्रखंडों के सभी बीडीओ, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें