कॉमर्शियल प्रतिष्ठान व मॉल से पार्किंग स्थल की रिपोर्ट आने पर नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई – इंद्रदेव
नगर परिषद सभागार में नप की महत्पूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. नप के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित वार्ड पार्षदों ने भाग लिया.
किशनगंज.नगर परिषद सभागार में नप की महत्पूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. नप के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई प्रस्ताव लिए गए जिसमें शहर की सभी मुख्य सड़कों के कालीकरण की सूची तैयार करना और जुलाई से पूर्व कार्य समाप्त करना, गांधी घाट रमजान नदी के समानांतर 100 फिट पार्किंग व्यवस्था करना, नगर परिषद की खाली जमीन पर विवाह भवन, पार्किंग और दुकान निर्माण करना, शहर को अतिक्रमण मुक्त करा कर अविलंब सड़क चौड़ीकरण कार्य करना और जहां चौड़ीकरण हो गया है, उस जगह अतिक्रमण मुक्त कराना, शमशान घाट गोशाला में एक कर्मचारी और जल, बिजली, सफाई व्यवस्था की व्यवस्था करना, गंदगी उठाव हेतु समय निर्धारित किया जाएगा और गंदगी जमा करने हेतु भी समय निर्धारित करना. रेस्टूरेंट, नर्सिंग होम, वेंडर की गंदगी तय समय के बाद मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि कमर्शियल प्रतिष्ठान और मॉल में पार्किंग का रिर्पोट मांगी गयी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. बैठक में वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी मुख्य सड़क पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी और कई जगह पार्किंग व्यवस्था की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद विजय रंजन देव, अंजर आलम, अमित त्रिपाठी, मो कलीमउद्दिन, जमशेद आलम, देवेन यादव, मनीष जलान, गायत्री साहा, कलावती देवी, शहनाज, रीना देवी, रंजीत रामदास, अशोक , दीपक सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है