मोबाइल टावर की सुरक्षा मानक के साथ खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिले में निजी घरों की छत पर लगाए गए मोबाइल टावर मापदंड के अनुसार लगे हैं या नहीं, इसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:45 PM

किशनगंज. जिले में निजी घरों की छत पर लगाए गए मोबाइल टावर मापदंड के अनुसार लगे हैं या नहीं, इसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा की जाएगी. दरअसल अग्निशमन विभाग से परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर मोबाइल टावर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना पड़ता है. अग्नि सुरक्षा के मानकों को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा जांच की जाएगी. अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि जिस घर की छत पर टावर लगे हैं, उनके द्वारा टावर लगाने से संबंधित एनओसी लेने का प्रावधान है. संबंधित के द्वारा रुल फॉलो किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी ने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर जांच की जाती है, जिसमें समय-समय पर स्थानों में यह भी जांच की जाती है कि संस्थानों में अग्निशमन यंत्र लगे हैं या नहीं. इसमें अग्निशमन विभाग द्वारा भी यह जांच की जाती है कि जिन घरों की छत पर टावर लगाए गए हैं, उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा का ध्यान रखा गया है या नहीं. इसमें प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने तक का प्रावधान है. जांच के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. जांच के बाद संबंधित विभाग को भी सूचना देते हुए आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version