एडीएम ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, विभागवार कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:29 PM

किशनगंज. अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में एडीएम ने विभागवार समीक्षा की. तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्य प्रमंडल के द्वारा जो भी भवन का कार्य पूर्ण हो गया है उसे जल्द ही हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी नली – गली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़को पर बने गढ्ढे की मरम्मति का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष बचे वार्डों का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. नगर के सौंदर्यकरण के लिए सर्वे कराया जा चुका है, आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट का क्रय प्रक्रियाधीन है. एडीएम ने टेंपो स्टैंड में शौचालय बनाने का निर्देश दिया. अलता – बरबट्टा पथ के 15 वीं किलो मीटर में पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण एवं टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत बहादुरगंज – टेढ़ागाछ पथ के 21 वे किमी में पुल निर्माण का कार्य अंतिम जून 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. बताया गया कि नगर परिषद, किशनगंज अंतर्गत खेल भवन के पीछे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसे जल्द पूरा कर ले. बहादुरगंज टेंपो स्टैंड का कार्य पूर्ण हो गया है.बहादुरगंज में कुल 4700 स्ट्रीट लाइट में से 2500 की मरम्मत कर दी गयी है. इस बैठक में एडीएम के अलावे जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ,ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version