सीएम के दौरे को ले प्रशासनिक तैयारी तेज, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
सीएम की संभावित यात्रा को लेकर एसडीएम लतीफुर रहमान ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल कटहलडांगी गांव का जायजा लिया.
ठाकुरगंज. किशनगंज में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. विभिन्न विभागों के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. सीएम की संभावित यात्रा को लेकर एसडीएम लतीफुर रहमान ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल कटहलडांगी गांव का जायजा लिया. इस दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार और एसडीपीओ टू मंगलेश सिंह के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम मोजूद थी. इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के साथ साथ हेलीपैड स्थल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. वहीं कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित विद्यालय की रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण कराने को कहा गया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पटेसरी ग्रामीणों में काफी उत्साह है और उन्हें समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद है.
मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
बताते चले प्रगति यात्रा के दौरान जल जीवन हरियाली अभियान, सड़क निर्माण और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. इसके साथ-साथ स्थानीय कलाकारों और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. इस दौरान एसडीपीओ ने गांव का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.
ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान की उम्मीद
कटहलडांगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में काफी विकास हुआ है. वे हमारे यहां आएंगे हम उनका अपने गांव में अभिनंदन करते हैं. स्थानीय निवासी मौलाना तहसील, कोसर सिंघानिया आदि ने कहा यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के दौरे से हमारे गांव को नई दिशा मिलेगी और विकास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है