सेक्सटार्शन के मामले में आरोपितों के घरों पर चस्पाया गया इश्तेहार, छापेमारी जारी
पीड़ित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया था
किशनगंज किशनगंज के बहुचर्चित सेक्सटार्शन मामले में सदर थाना पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ न्यायालय ने इश्तेहार निर्गत किया है. किशनगंज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय के द्वारा गुरुवार को मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों को हाजिर करने का इश्तेहार निर्गत कर दिया गया. शुक्रवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपका दिया गया. यहां बता दें कि इस मामले में सदर थाना किशनगंज में 21 सितंबर को कांड संख्या 370/24 दर्ज कराया गया था. मामले में पांच आरोपितों फरहान आलम, रोशनी प्रवीण, असगर कमाल, नकी अनवर व नाजिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. दरअसल पीड़ित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया था. प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे हैं. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपित के वाहन को जब्त किया था. वहीं अब न्यायालय ने मामले के सभी आरोपियों के विरुद्ध इस्तेहार निर्गत कर न्यायालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया. जिसमें शुक्रवार को पुलिस के द्वारा सभी आरोपितों के घर के बाहर ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है