सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता, महिला व बच्ची घायल
बंगाल के पांजीपाडा के पास बुधवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए. कार सवार सभी किशनगंज के रूईधासा के रहने वाले है.
किशनगंज. जिला मुख्यालय से सटे बंगाल के पांजीपाडा के पास बुधवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए. कार सवार सभी किशनगंज के रूईधासा के रहने वाले है. घायलों में अधिवक्ता एजाज सोहैल, उनकी दो वर्षीय पुत्री व एक महिला घायल हो गई. वही घटना की सूचना मिलते ही पांजीपाड़ा ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची .कार सवार लोगों को कार से निकाला और इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया. वहीं बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण बच्ची को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया. अधिवक्ता एजाज सोहैल को हांथ में चोट आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है