निरीक्षी न्यायाधीश का अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन, सौंपा मांग पत्र
निरीक्षी न्यायमूर्ति, न्यायमंडल किशनगंज सह उच्च न्यायालय, पटना के न्यायाधीश राजेश कुमार वर्मा को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन किशनगंज .निरीक्षी न्यायमूर्ति, न्यायमंडल किशनगंज सह उच्च न्यायालय, पटना के न्यायाधीश राजेश कुमार वर्मा को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. शुक्रवार को निरीक्षण के लिए व्यवहार न्यायालय किशनगंज न्यायाधीश राजेश कुमार वर्मा पहुंचे थे. उनके विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों के एक शिष्टमंडल के साथ व्यवहार न्यायालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला जज के अलावे जिला अधिवक्ता संघ व अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने भाग लिया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने एक मांग पत्र माननीय न्यायाधीश को सौंपा. मांग पत्र में शिवालय की पवित्रता के रक्षार्थ पूर्व में बने शौचालय का रूपान्तरण कर अन्य कार्य में उपयोग करने , वर्षों से बने कैंटिन को शीघ्र चालू करने, जिला अधिवक्ता संघ किशनगंज अन्तर्गत नवनिर्मित “अधिवक्ता सभागार ” को शीघ्र जिला अधिवक्ता संघ को हस्तगत करने तथा किशनगंज न्याय मंडल अन्तर्गत पश्चिमी छोर का गेट नमाजियों के लिए नमाज के लिए समय पर प्रतिदिन नियमित रूप से खोलने की मांग की. माननीय न्यायाधीश ने इन मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर दोनों संघों के अधिकारियों के अलावे अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है