अधिवक्ताओं ने एसडीएम से विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी से मिलकर विभिन्न कानूनी मामलों को लेक अपनी बातों को रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:33 PM

किशनगंज.जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी से मिलें.जिसमें विभिन्न कानूनी मामलों को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम के समक्ष अपनी बातों को रखा. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि किसी भी मामले में दिए गए आदेश कि अभिप्रमाणित प्रति (सर्टिफाइड कॉपी) देने में काफी समय लग जाता है. वहीं एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा.सभी पेंडिंग कार्यों को अपडेट कर दिया जाएगा. मौके पर वरीय अधिवक्ता प्रवीण पासवान, अजीत दास, सत्यप्रकाश, मिथलेश मिश्रा,जय किशन कुशवाहा, हैदर हुसैन बागी,प्रांतोष पांडेय,रंजन चक्रवर्ती,राकेश कुमार साहा , इरशाद हयात,आदर्श राज सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version