कृषि ज्ञान वाहन रथ पहुंचा अलता गांव, मत्स्य पालकों को किया जागरूक

मत्स्य पालन हेतु लोगों को जागरूक करने को लेकर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के तत्वावधान में बुधवार को कृषि ज्ञान वाहन रथ प्रखंड के आलता कमलपुर पंचायत के अलता गांव पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:51 PM

कोचाधामन.मत्स्य पालन हेतु लोगों को जागरूक करने को लेकर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के तत्वावधान में बुधवार को कृषि ज्ञान वाहन रथ प्रखंड के आलता कमलपुर पंचायत के अलता गांव पहुंचा.इस दौरान मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज के वैज्ञानिकों ने लोगो को वाहन में लगे स्क्रीन व प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही मत्स्य पालन सहित अन्य कृषि योजनाओं को जानकारी दी तथा किसानों को जागरुक किया. डॉ सचिन खैरनर ने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में काफी रोजगार है लोगो मत्स्य पालन कर अपने जीवन को संवार सकते हैं. बिहार में नदी पोखर की कोई कमी नहीं है. प्रो पंकज कुमार ने बताया कि मत्स्य पालन कब और कहां तथा कैसे करें इसकी आधुनिक तकनीक से करने का विस्तृत जानकारी मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज से समय समय पर ले सकते हैं तथा मत्स्य पालन कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इस मौके पर मत्स्य पालक एम के सबा, रवि आनंद, पैक्स अध्यक्ष तारीक अनवर, पूर्व मुखिया अबुजर गफारि, उमर फारुख, शाहनाबाज, सनाउल्लाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version