11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी की वर्षगांठ पर स्वस्थ व समृद्ध गांव बनाने का लक्ष्य

स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पोठिया प्रखंड के पोठिया चौक पर स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान का शुभारंभ किया गया.

किशनगंज. स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पोठिया प्रखंड के पोठिया चौक पर स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, डीआरडीए निदेशक शशिम सौरभ मनी, बीडीओ आसिफ आलम, सीओ मोहित राज, मनरेगा पीओ ऋषिप्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सर मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान का संदेश दिया. बैठक में ग्राम पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अभियान की रूप रेखा ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन तथा ओडीएफ स्थापित पर चर्चा की. ग्राम पंचायत में गंदगी वाले स्थानों की मैपिंग एवं सभी स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक व व्यापक साफ- सफाई की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गयी. वहीं इस मौके पर डीआरडीए निदेशक ने बताया कि देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ में गांव की गंदगी से मुक्ति एवं स्वस्थ गांव समृद्ध गांव बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाना आवश्यक है. प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में आठ अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान के तहत गांव में सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन एवं जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल प्रबंधन से संबंधित सामग्रियों एवं निर्मित अवयवों को का सुचारु उपयोग एवं संचालन तथा समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूक से संबंधित गतिविधियों वर्णन किया जाना है. 15 अगस्त तक कई गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान को संचालित किया जायेगा. ताकि स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के निर्धारित संकल्प को समय से पूर्ण किया जा सके. सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन के गतिविधियों की विवरण से अवगत कराया गया. बैठक उपरांत मनरेगा कार्यलय की सभा कक्ष में सभी पीआरएस के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश डीडीसी ने दिया. वहीं कई योजना की जांच भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें