ठाकुरगंज.प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह एम्आईएम् नेता गुलाम हसनैन ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात कर ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत को दो भाग में बांटने वाली मेची नदी पर पुल होने के बावजूद इसके इस्तेमाल नहीं होने के कारणों की जांच की मांग की. साथ ही जल्द से पुल पर आवागमन शुरू करवाने की मांग की. एम्आईएम् नेता गुलाम हसनैन ने बताया कि दल्लेगांव पंचायत की एक बड़ी आबादी को मेची नदी पर बने अधूरे संपर्क पथ से परेशानी हो रही है. पुल बनने के बावजूद नाव के सहारे लोगों की जिंदगी कट रही है. उन्होंने कहा कि चाहे बीमार व्यक्ति को चिकित्सीय सेवा की बात हो या किसी अन्य आपदा में भवानीगंज, बैगनबाड़ी, दल्लेगांव, तेलीभीट्टा पाठामारी जेसे गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां पुल, सड़क, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के कारण यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. एम्आईएम् नेता गुलाम हसनेन जिला पदाधिकारी से जनहित के इस समस्या के समाधान के लिए साकारात्मक कदम उठाने की मांग की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है