18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरू नानक देव की जयंती पर गुरूद्वारे में अखंड पाठ का हुआ शुभारंभ

शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव की जयंती पर 555 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन शुरु किया गया.

किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव की जयंती पर 555 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन शुरु किया गया. वहीं प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही प्रभातफेरी का बुधवार को समापन भी हुआ. प्रकाश पर्व को लेकर सुबह से ही लोग गुरुद्वार जाकर मत्था टेक रहे थे. साथ ही इस खास दिन पर गुरुद्वारे में भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन भी किया गया. गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर बुधवार को गुरुद्वारों में संगत का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में संगत अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंची. सुबह से ही संगत गुरुद्वारों में पहुंचना शुरू हो गए थे. वहीं प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को भव्य रूप से सजाया गया था. गुरूद्वारा रंगबिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था और फूलों से भी सजावट की गयी थी. मालूम हो कि गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन (भव्य शोभा) यात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरू नानक देवजी सिख धर्म के संस्थापक होने के साथ सिख धर्म के पहले गुरु हैं. इस दौरान मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविदर सिंह लक्खा, सचिव सरदार अजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार जसपाल सिंह, सरदार अमरदीप सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सरदार अमोलक सिंह, सरदार निसान सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सरदार बलदेव सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें