अली आर्थो नर्सिंग होम का किया गया उद्घाटन

अली आर्थो नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी ऐनुल हक सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:25 PM

किशनगंज. रविवार को शहर के लाइन खनका रोड में अली आर्थो नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी ऐनुल हक सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस दौरान नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद मो. कलीमुद्दीन, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष एमके रिजवी, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज सन्नी मौजूद थे. नर्सिंग होम में हड्डी रोग से जुड़ी तमाम बीमारियों का इलाज किया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व नप उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह काफी कारगर साबित होगा. अब जिले में भी काफी आधुनिक हॉस्पिटल खुल रहे हैं और मरीजों को अब इलाज के किए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. किशनगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह के नर्सिंग होम की बहुत जरूरत थी. उद्घाटन के मौके पर राजद नेता एमके रिजवी उर्फ नन्हा मुस्ताक ने कहा कि नर्सिंग होम खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा. इस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अली हैदर ने बताया कि हिप रिप्लेसमेंट, नी रिप्लेसमेंट के साथ-साथ हड्डी रोग से जुड़ी तमाम बीमारियों का इलाज उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम में अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध है. साथ ही चौबीसों घंटे सेवा मुहैया करवाई जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र काफी गरीब है, इस वजह से शुल्क भी काफी कम रखा गया है. इस मौके पर मुजफ्फर हुसैन उर्फ बाबू, नन्हा मुस्ताक, इंजीनियर दानिश रिजवी, डॉ. अनवर हुसैन, मुजाहिद रिजवी, मो. इकबाल, अंजार आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version