11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित बिहार 2047 के सर्वेक्षण में सभी नागरिक लें भाग : डीएम

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से विकसित बिहार 2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट के लिए सर्वेक्षण किया जाना है.

किशनगंज. विकसित बिहार 2047 के सर्वेक्षण में सभी नागरिक भाग लेंगे. बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से विकसित बिहार 2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट के लिए सर्वेक्षण किया जाना है. जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि समृद्ध बिहार के निर्माण के लिए सभी नागरिकों से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है. इस फीडबैक के आधार पर एक विजन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाएगा. इस विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर बिहार में विकास के लिए नई रणनीति एवं योजना का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विकसित बिहार के लिए जमीनी स्तर से प्राप्त फीडबैक के आधार पर ही बिहार के विकास के लिए एक नया दृष्टिकोण का निर्माण होगा जिसका आधार बुनियादी एवं वास्तविक होगा. इसमें सभी नागरिकों का दृष्टिकोण एवं सोच को सम्मिलित किया जाना है. गौरवशाली अतीत को नई ऊर्जा एवं नई आकांक्षाओं के साथ बिहार के भविष्य को नया आकार दिया जाना है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि आम जनता से प्राप्त सर्वे के आधार पर बिहार विजन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जायेगा. जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री बिहार द्वारा 26 जनवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने जिले के सभी प्रबुद्धजनों, सभी नागरिकों से अपील किया कि वे इस सर्वेक्षण में भाग लेकर अपने अमूल्य सुझावों को दे. विशेष जानकारी अपने पंचायत के मुखिया, अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, प्रखंड कार्यालयों आदि से प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें