रंगापानी दुर्घटना के बाद सभी ट्रेन चल रही लेट से, दार्जलिंग मेल लगभग 14 घंटे लेट

कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डायवर्ट की गई ट्रेन घंटो लेट चली. इन ट्रेनों के लेट चलने के बाद इन ट्रेनों के यात्री परेशान रहे .

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:29 PM

ठाकुरगंज.कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डायवर्ट की गई ट्रेन घंटो लेट चली. इन ट्रेनों के लेट चलने के बाद इन ट्रेनों के यात्री परेशान रहे , डायवर्ट किए गए रूट पर बड़ा स्टेशन नहीं होने और जहां तहां ट्रेनों को रोक दिए जाने के कारण लगभग 90 किमी लंबे डायवर्ट रूट को पास करने के लिए ट्रेनों को चार घंटे से पांच घंटे का समय लगा. घटना के बाद न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा ठाकुरगंज -अलुआबाड़ी रोड से होते हुए डायवर्ट की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे लेट से परिचालित हुई. वही ट्रेन नंबर 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस जो सोमवार को न्यूजलपाईगुड़ी में पांच घंटे लेट थी किशनगंज पहुंचते पहुंचते ट्रेन 9 घंटे लेट हो गई. सोमवार को हावड़ा से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के तीन घंटे लेट होने के कारण वापसी की ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दो घंटे बाद के लिए रीसिड्यूल किया गया लेकिन किशनगंज पहुंचते- पहुंचते यह ट्रेन चार घंटे लेट हो गई. वही ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस सोमवार को एनजीपी तीन घंटे लेट पहुंची लेकिन किशनगंज पहुंचते पहुंचते यह ट्रेन साढ़े छह घंटे लेट हो गई. सिंगल लाइन से डायवर्ट की गई ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस किशनगंज पांच घंटे लेट पहुंची तो ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस न्यू जलपाई गुड़ी तक तीन घंटा लेट थी लेकिन किशनगंज पहुंचते पहुंचते यह ट्रेन 11 घंटा लेट हो गई. यही हाल ट्रेन नंबर 13148 बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस का था यह ट्रेन किशनगंज लगभग पांच घंटे लेट पहुंची तो ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस किशनगंज अपने नियत समय से 10 घंटे लेट पहुंची. वही मंगलवार को रिसिडयुल की गई 12523 एनजीपी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे लेट किशनगंज पहुंची. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 घंटे लेट , 05656 गोहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस 12 घंटे लेट , 05610 गोहाटी हदासपर सुपर फास्ट स्पेशल 12 घंटे विलंब से तो 04679 गोहाटी श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल 12 घंटे तो 15909अवध आसाम साढ़े छह घंटे लेट तो हावड़ा से आराही 12345 सराईघाट एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से न्यू जलपाई गुड़ी पहुंची, 13141 तिस्ता तोसा एक्सप्रेस भी 13 घंटे लेट न्यू जलपाई गुड़ी पहुंची. 15657 ब्रहापुत्र मेल लगभग 13 घंटे लेट परिचालित हुई. वही 13147 उतर बंग एक्सप्रेस 12 घंटे तो , 12343 दार्जलिंग मेल लगभग 14 घंटे , 12377 पदातिक मेल 13 घंटे लेट चल रही है. डबल ट्रैक की है आवश्यकता सिलीगुड़ी से अलुआबाड़ी तक सिंगल ट्रैक होने के कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को अन्य ट्रेन के आने के कारण रास्ते के स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है. इस कारण ट्रेने काफी लेट हो जाती हैं. अगर ट्रैक डबल हो जाता है, तो ट्रेने लेट होने की समस्या खत्म हो जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version