चांदमनी चौक से उत्तर बस्ता गांव तक निर्माणाधीन सड़क में निजी के इस्तेमाल का आरोप
ठाकुरगंज प्रखंड में चांदमनी चौक से उत्तर बस्ता गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतगर्त बनने वाली सड़क में निजी जमीन के इस्तेमाल का मामला अड़चने पैदा करने लगा है.
पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड में चांदमनी चौक से उत्तर बस्ता गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतगर्त बनने वाली सड़क में निजी जमीन के इस्तेमाल का मामला अड़चने पैदा करने लगा है. दरअसल भौलमारा पंचायत के भनकरदुवारी ग्राम के निवासी मो एहतशाम, मो इसराइल सहित अन्य व्यक्तियों ने दावा किया है कि सड़क निर्माण में उनकी निजी आवासीय भू-भाग के हिस्से का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसपर तत्काल रोक लगाने के लिए इनलोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव पटना बिहार, जिलाधिकारी किशनगंज, अंचलाधिकारी ठाकुरगंज और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता किशनगंज को लिखित आवेदन देकर निर्माण कार्य में हस्तक्षेप की मांग की है.
शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि संबंधित सड़क निर्माण के संवेदक के द्वारा हमारी निजी जमीन खाता नंबर 365 खेसरा नंबर 5469, 5531 एवं 5144, 5145 खाता नंबर 357 खेसरा नंबर 5529 में सड़क निर्माण के दौरान 500 फीट मिट्टी काट ली गई है, जिसपर तत्काल रोक लगाते हुए जांच की कार्रवाई की जाए. जमीन मालिक व शिकायतकर्ता मो एहतशाम ने बताया कि इस मामले को लेकर रविवार को अंचल विभाग के राजस्व कर्मचारी आए और मुझसे उक्त जमीन के दस्तावेज को उपलब्ध कराने को कहा, जिसे मैंने दस्तावेज उपलब्ध करा दिया है. हालांकि इस मामले में क्या कार्रवाई होनी है इसकी जानकारी के लिए अंचलाधिकारी ठाकुरगंज को जब फोन किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद बताया.गौरतलब है कि चांदमनी चौक से उत्तर बस्ता गांव तक कुल 1.775 किमी लंबी सड़क का निर्माण प्राक्कलित राशि 178.87 लाख रुपए में पूर्ण होना है. सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास मंत्रालय एनडीबी द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंतर्गत है जिसकी कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज टू हैं.
क्या कहते हैं संवेदक
जमीन निजी जरूर है पर, उक्त जमीन के कई मालिकाना हिस्सेदार हैं जिन्होंने मुझे सड़क निर्माण के लिए लिखित रूप से स्वीकृति प्रदान की हैं जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.
दयानंद कुमार, संवेदकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है