होल्कर की 300 वीं जयंती व युवा दिवस पर पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित

सारगर्भित अभिभाषण में प्राचार्य ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास की चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:16 PM

किशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में होल्कर की 300 वीं जयंती वर्ष एवं युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय के स्वावलंबी पूर्व छात्र-छात्राओं का एक सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता सत्र 2017 की बहन पूजा भारती (अभियंता) ने किया. कार्यक्रम शुभोद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया. इस अवसर पर सन 2005 से 2017 तक के स्वावलम्बी छात्र-छात्राओं का आगमन हुआ था. बैंक,आयकर, सेना, शिक्षा, चिकित्सा, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं से मिलकर विद्यालय परिवार फूले नहीं समा रहा था. कार्यक्रम प्रमुख अमित कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष प्रो नंद किशोर पोद्दार, अधिवक्ता शिशिर दास, समिति सदस्य हरीशचंद्र मिश्रा, मालती देवी, अरविंद, सुशांत गोप, कोषाध्यक्ष नाथुन प्रसाद सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर कक्षा अष्टम वर्ग की छात्रा अदिति कुमारी ने विवेकानंद जी की जीवनी पर बहुत ही सुन्दर अभिभाषण प्रस्तुत किया तो छात्रा पलक तिवारी ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला. छात्र अश्विनी कुमार ने युवा दिवस पर अपना सारगर्भित अभिभाषण दिया. अतिथि परिचय प्रभारी प्राचार्य भी संतोष कुमार ठाकुर ने कराया तो मंच संचालन वरीय आचार्य रामबालक प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी ने किया. अपने सारगर्भित अभिभाषण में प्राचार्य ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास की चर्चा की. विद्यालय को- सैनिक विद्यालय की मान्यता सहितउसके विविध आयामों को रेखांकित कियामुख्य वक्ता शिशिर कुमार दास एवं प्रो नन्द किशोर पोद्दार सहित सुशांत गोप ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न आयामों पर दृष्टिपात कराया. छात्र-छात्राओं ने अपना अनुभव कथन बड़ा ही सुखद रूप में प्रस्तुत किया. आयकर विभाग के ऑफिसर छात्र मृत्युंजय चतुर्वेदी और अभियंता अमन साह ने भी अपना विचार रखा. इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं की एक समिति गठित की गई, जिसके संयोजक 2012 बैच के छात्रा किसलय सिन्हा को बनाया गया तो सदस्य के रूप में छात्र दीपम सरकार, मनीष मनीष कुमार जायसवाल, रविरंजन एवं छात्रा पूजा भारती को सहर्ष सहमति से स्वीकारा गया. शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की सूचना मीडिया प्रमुख आचार्य नीता कुमारी के द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version