किशनगंज.मोतिहारा स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा इस आशय का फैसला एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष वकार अकरम एवं प्राचार्य मो मेराज आलम के बीच हुई बैठक में लिया गया. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. 29 दिसंबर को नवोदय विद्यालय किशनगंज के पूर्व छात्र एवं छात्राएं सुबह 8 बजे विद्यालय पहुंच जाएंगे. जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके उपरांत पूर्ववर्ती छात्र छात्रा अपना परिचय देंगे वैसे छात्र जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा . एलुमनी अपने स्कूल जीवन के अनुभव साझा करेंगे. इसके पश्चात वर्तमान में पढ़ रहे बच्चों के करियर गाइडेंस सेशन होगा , विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.अपराह्न आर्ट एक्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा इसके बाद एलुमनी मेंबर्स और बच्चों का वॉलीबॉल मैच होगा . एलुमनी मेंबर्स की 100 मीटर रेस होगी. पुनः संध्या समय स्नैक्स के बाद एलुमनी सदस्यों द्वारा उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षिक एवं खेलकूद में आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है प्राचार्य मो मेराज आलम ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का दिन है कि हमें अपने परिवार से मिलने का मौका मिलता हैआज नवोदय परिवार के बच्चे देश और दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं, नवोदय विद्यालय किशनगंज उनके स्वागत के लिए तैयार है प्राचार्य ने बताया कि वैसे ऑफिसर जो नवोदय से संबंधित हैं एवं नवोदय के वैसे पूर्ववर्ती छात्र छात्रा जो किसी भी नवोदय से संबंधित हो और यहां कार्यरत हैं सादर आमंत्रित हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री जी सी दास, एलुमनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेराज आलम तथा टीम मेंबर दानिश अकरम मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है