बिहार और झारखंड बिस्कोमान जिला प्रतिनिधि के रूप में मोतिहारा के पैक्स चैयरमैन मो अमानुल्लाह निर्विरोध निर्वाचित
बिहार राज्य सहयोग क्रय विक्रय संघ समिति बिहार और झारखंड बिस्कोमान जिला प्रतिनिधि के रूप में मोतिहारा के पैक्स चैयरमैन मो अमानुल्लाह निर्विरोध चुनाव जीते है.
किशनगंज.बिहार राज्य सहयोग क्रय विक्रय संघ समिति बिहार और झारखंड बिस्कोमान जिला प्रतिनिधि के रूप में मोतिहारा के पैक्स चैयरमैन मो अमानुल्लाह निर्विरोध चुनाव जीते है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को यह घोषणा की. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने इन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी दिया. इन्हें श्रेणी ए से बिस्कोमान की उप विधि 20 के तहत बिस्कोमान बिहार एवं झारखंड की जिला स्तरीय डेलीगेट्स, प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है. उनकी जीत से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन के तहत गुरुवार को जिला सहकारिता भवन में नामांकन की प्रक्रिया हुई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद जिले के सहकारी समाज में उत्साह व खुशी का माहौल है. डेलीगेट्स के रूप में निर्वाचित मोहम्मद अमानुल्लाह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में ग्रामीणों को हर संभव लाभ मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा.किसानों को खाद की किल्लत न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पैक्स की समस्याओं के निराकरण के लिए भी आवाज को आगे पहुंचाऊंगा. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधी जुबेर आलम, पैक्स चैयरमेन मोहम्मद रियाजुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद दबीर आलम, दुर्योधन सिंह, अब्दुल्लाह, शोएब आलम, इकबाल हसन, अनवर आलम, तैयब अली, तनवीर अख़बर आलम, इकराजुल इस्लाम आदि ने बधाई दी. वहीं इस दौरान समर्थकों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है