दिघलबैंक पंचायत में सरकारी राशि से की गयी एंबुलेंस की खरीदारी

प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत की मुखिया पुनम देवी ने आम जनता हित में 15 वीं वित्त आयोग (अनटाइड) मद से एक एम्बुलेंस की खरीददारी कर आम जनता को समर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:59 PM

दिघलबैंक . प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत की मुखिया पुनम देवी ने आम जनता हित में 15 वीं वित्त आयोग (अनटाइड) मद से एक एम्बुलेंस की खरीददारी कर आम जनता को समर्पित किया. आम जनता इससें ज्यादा खुश हैं. पंचायत वासियों ने बताया कि मुखिया के स्तर से पंचायत की आम जनता के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने को एक सराहनीय कदम बताया. कहा कि सरकार के स्तर पर चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में वर्तमान मुखिया ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पंचायत में चौतरफा विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. इस अवसर पर मुखिया पुनम देवी ने कहा कि पंचायत की जनता जिस आशा और विश्वास के साथ हम पर भरोसा जताते हुए पांच वर्ष के लिए सेवा करने का मौका दिया है, हम आप लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा जताया है उस भरोसा और विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि दिघलबैंक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी करीब 9 किलोमीटर और जिला मुख्यालय की दूरी करीब 50 किलोमीटर है ऐसे में किसी भी प्रकार की इमरजेंसी हो जाने के स्थिति में लोगों को बड़ा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नया एंबुलेंस पंचायत के आम जनता को समर्पित कर दिया है.लोगों को इससे काफी सुविधा होगी.वहीं मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने बताया कि तेल और ड्राइवर का मामूली खर्च करीब 15 रुपये प्रति किलोमीटर देकर पंचायत के सभी लोग इस एंबुलेंस से अपनी सेवा ले सकते हैं. आगे उन्होंने बताया कि पंचायत में ऐसे भी लोग हैं जो तेल एवं ड्राइवर खर्च वहन नहीं कर पाएंगे उनके लिए निश्शुल्क यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version