आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने निकाली जागरूकता रैली

ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत के वॉर्ड संख्या 07 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 8:01 PM

किशनगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत के वॉर्ड संख्या 07 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई आंगनबाड़ी सेविका संगीता देवी, सहायिका व अन्य लोग अपने हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे. जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था.महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है.भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी है. देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 26 अप्रैल को अपना मतदान जरूर करें. अग्निशमन सप्ताह के छठे दिन कोचिंग संस्थानों में छात्रों को आग से बचाव के दिये टिप्स

Next Article

Exit mobile version