बारह घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने से पौआखाली के उपभोक्ताओं में रोष
पौआखाली पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति बीते शनिवार की मध्य रात्रि के बाद से दूसरे दिन सोमवार को शाम के पांच बजे समाचार प्रेषण तक बाधित रही है.
प्रतिनिधि, पौआखाली पौआखाली पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति बीते शनिवार की मध्य रात्रि के बाद से दूसरे दिन सोमवार को शाम के पांच बजे समाचार प्रेषण तक बाधित रही है. गौरतलब हो कि शनिवार की मध्यरात्रि के बाद मेघगर्जन और बारिश के कारण पावर ग्रिड स्टेशन से आपूर्ति ठप कर दी गई थी, किंतु दस से 12 घंटे का लंबा वक्त गुजरने के बाद भी आपूर्ति बहाल करने में जब बिजली विभाग नाकाम रहा तब स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पौआखाली पावर सब स्टेशन के तहत नगर पंचायत सहित कद्दूभिट्ठा, रसिया, सालगुड़ी फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष पनपने लगा है. अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए नगर बाजार के उपभोक्ता और जदयू नगर अध्यक्ष मो कामरान, चांद सिद्दीकी, मो सोनू, मो अंजार, मो कैफ आदि ने कहा है कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष आपूर्ति की सबसे खराब स्थिति देखने को मिल रही है. सबसे आश्चर्य की बात है कि जरा सी आंधी बारिश की आसार मात्र से ही घंटों तक इलाके की बिजली आपूर्ति ग्रिड से ठप कर दी जाती है. कभी लोड सीडिंग के नाम पर तो कभी तेज हवा बारिश मेघ गर्जन के नाम पर तो कभी मेंटेनेंस वर्क के नाम पर आए दिनों पौआखाली पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति घटों तक ठप कर दी जाती है. नाराज उपभोक्ताओं ने कहा है कि बिजली नही रहने से घरेलू कामकाज से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक प्रभावित हो रही हैं. गली मोहल्ले में रात को अंधेरा छाया रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है