20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया सांसद प्रदीप सिंह के बयान से शेरशाहवादी समुदाय में रोष

.किशनगंज के शेरशाहवादी समुदाय के लोगों में अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के खिलाफ उनके बयान को लेकर आक्रोश व्याप्त है.

किशनगंज.किशनगंज के शेरशाहवादी समुदाय के लोगों में अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के खिलाफ उनके बयान को लेकर आक्रोश व्याप्त है. दरअसल 22 अक्टूबर को उनके आवास से अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने अपने बयान में पकड़े गए आरोपित को शेरशाहवादी समुदाय का व्यक्ति बताया था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अररिया टाउन थाना क्षेत्र बनगामा खैरुगंज निवासी अब्दुल गफ्फार के रूप में हुई थी. मामले को लेकर बुधवार को इसके विरोध में शेरशाहवादी समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर बयान को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस मामले को लेकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में वरीय सामाजिक कार्यकर्ता फारूक आलम, बजरूल हक, मो यूसुफ, मो सगीर, श्मसुल हक सहित अन्य ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधी का कोई जात – धर्म नहीं होता है. अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के घर पर जिस आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, वह शेरशाहवादी समुदाय का भी नहीं है. ऐसे में एक सांसद के द्वारा किसी जाति विशेष को टारगेट कर बयान दिए जाने से शेरशाहवादी समुदाय के लोग काफी आहत है. उन्होंने सांसद प्रदीप सिंह से मांग की है कि उनके द्वारा शेरशाहवादी समुदाय का हवाला देकर जो बयान दिया है उसे अविलंब वापस लिया जाय. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए. इस दौरान इब्राहिम, परवेज़ आलम, अब्दुल कादिर, नजमुल हक, इरशाद आलम, अब्दुल रऊफ,फिरोज आलम, मो अली, तौहीद आलम, शब्बीर आलम, फिरोज आलम, मुशर्फ हुसैन, मो सिराज सहित अन्य शेरशाहवादी समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें