थाना में सीएसएपी व भीएलई को बैठाने से आक्रोश
टप्पू हाट से आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लगें सीएससी व भीएलई को उठाकर दिघलबैंक थाना में घंटों तक बैठा कर रखने के मामलें में आक्रोश देखा जा रहा है.
दिघलबैंक. बीडीओ दिघलबैंक के निर्देश पर बुधवार को टप्पू हाट से आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लगें सीएससी व भीएलई को उठाकर दिघलबैंक थाना में घंटों तक बैठा कर रखने के मामलें में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएससी व भीएलई ने गुरुवार कोअपना रोष प्रकट करते हुए कैंपों में कार्य बंद कर दिया है.इसको लेकर दर्जनों सीएससी व भीएलई ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ के द्वारा की गयी कार्रवाई की घोर निंदा की. सीएससी संचालकों ने बताया कि इस प्रकार के घटना से हम सभी लोगों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है. इस संबंध में लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी को देते हुए सभी तथ्यों पर विचार करने एवं न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है