Loading election data...

बिजली की आंख मिचौनी से नाराज ग्रामीणों ने इस्लामपुर ठाकुरगंज मार्ग पर आवागमन किया बाधित

लगातार बिजली की आंख मिचौनी को लेकर पोठिया चौक पर विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टायर जलाकर इस्लामपुर-ठाकुरगंज मार्ग को बाधित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:08 PM

पोठिया. प्रखंड में लगातार बिजली की आंख मिचौनी को लेकर पोठिया चौक पर विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टायर जलाकर इस्लामपुर-ठाकुरगंज मार्ग को बाधित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पोठिया चौक पर इस्लामपुर ठाकुरगंज सड़क जाम कर दोनों ओर की आवाजाही को लगातार सुबह से दो घंटे तक बाधित रखा. दरअसल पिछले रविवार को क्षेत्र में आई बारिश तथा जोरदार मेघ गर्जन होने के बाद दर्जनों विद्युत पोल के इंसुलेटर पंक्चर होने जाने से तथा फॉल्ट की स्थित में प्रखंड क्षेत्र के लोग लगातार कई घंटे तक बिजली के बिना अंधेरे में लोगों की दिन रातें कटी. इधर बिजली चालु होने के बाद बिजली की आँख मिचौली से आम लोग त्रस्त हैं. इधर पोठिया चौक में सड़क जाम को लेकर आननफानन में पोठिया सीओ मोहित राज तथा थाना अध्यक्ष निशाकान्त कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गुस्साए ग्रामीण विद्युत कार्यपाल अभियंता के आश्वासन की बात पर अड़े रहे. विद्युत कार्यपालक अभियंता चन्द्र मोहन झा,किशनगंज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी,जेई प्रमोद कुमार, के आश्वसन के बाद जाम हटाया. उपस्थित लोगों को कर्यपालक अभियंता चंद्र मोहन झा ने भरोसा दिलाया कि पोठिया बाजार तथा आसपास के क्षेत्र को अलग फीडर से जोड़ दिया जायेगा जिसका कार्य अंतिम चरण पर है. वहीं ब्रेक डाउन की स्थित में पोठिया फीडर को ठाकुरगंज फीडर से जोड़ दिया जयगा. इन तमाम समस्याओं का निदान अगले दो दिनों में कर लिया जयएगा. तब जाकर लोगों की नाराजगी दूर हुई तत्पश्चात लोगों ने पोठिया चौक से जाम को हटाया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल,सीपीआईएम के जिला सचिव अबुल कलाम आजाद,पूर्व प्रमुख मो.जाकिर हुसैन,एमआईएम नेता तसीरउद्दीन, पूर्व प्रमुख मो बबूल, पूर्व प्रमुख मो जाकीर हुसैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version