किशनगंज.पूर्व जदयु विधायक मुजाहिद आलम ने संसद में पेश हुए वित्तीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2024-25 का केन्द्रीय बजट मिला जुला रहा. बजट में बिहार को विशेष दर्जा तो नहीं मिला लेकिन सड़क निर्माण, बिजली परियोजनाओं एवं नदियों के प्रबंधन के लिए विशेष पैकेज की घोषणा सराहनीय क़दम है, जिससे बिहार में विकास गति और तेज़ होगी. उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया गया है जिससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ कम नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है