27 जनवरी से शुरू होगी वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता

जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आगामी 27 जनवरी से 2 फरवरी तक अपनी 24 वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:02 PM

किशनगंज.जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आगामी 27 जनवरी से 2 फरवरी तक अपनी 24 वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराई जाएगी. इस संबंध में संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में विजय मार्बल्स, बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, हसन ब्रदर्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद तारिक अनवर, सुनील कुमार जैन, पदम जैन एवं श्रीमती रिंकी झा के सहयोग से करवाया जा रहा है. प्रतियोगिता के संबंध में प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इसमें अपने जिले के विभिन्न आयु के खिलाड़ियों को अंडर- 4, 5, 7, 9, 11, 13, 15,17,19,गर्ल्स ओपन एवं ओपन सहित कुल 20 विभागों में विभाजित कर संपूर्ण कराई जाएगी. इन आयुवर्गों के विजेता खिलाड़ियों को यथा समय राज्य-स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु सम्मिलित कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि इसमें भाग लेने वाले शत प्रतिशत खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें भाग लेने हेतु अपने जिले के खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version