शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

शांति समिति की बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:04 PM

किशनगंज.सदर थाना परिसर में शब- ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गयी. शांतिपूर्ण पर्व मनाए जाने को लेकर मौजूद लोगों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई. बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि जिला गंगा जमुनी तहजीब एक मिशाल है. यहां के लोगों की आपसी भाईचारगी के कारण सभी पर्व शांति पूर्ण वातावरण में मनाया जाता है. यह पर्व भी शांतिपूर्ण संपन्न हो जाएगा. एसडीएम ने लोगों से आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की. बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर एहतियातन चिन्हित स्थलों ने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के कहा कि पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शहर वासी किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी. बैठक में किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा, प्रो डॉक्टर गुलरेज रौशन रहमान, पार्षद मनीष जालान, पार्षद प्रतिनिधि फिरोज अलम, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version