नाबालिक के अपहरण को ले पिता ने थाने में दिया आवेदन
सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. मामले में अपहृत नाबालिग लड़की की माता - पिता ने सोमवार को थाने में एक आवेदन सौंपा है.
किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. मामले में अपहृत नाबालिग लड़की की माता – पिता ने सोमवार को थाने में एक आवेदन सौंपा है. दिए गए आवेदन के अनुसार उनकी 14 वर्षीय बेटी का पड़ोस के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की मां के अनुसार इससे पहले 26 जनवरी को भी बेटी का अपहरण किया गया था. उस समय भी काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली थी. वहीं बेटी किसी तरह से बचकर 29 जनवरी को घर लौट आई थी. जिसमें सदर थाना में एक मामला भी दर्ज करवाया गया था. पुलिस भी मामले की जांच कर ही रही थी लेकिन इस बीच 10 फरवरी को सुबह करीब 5 बजे नाबालिग लड़की अपने घर के सामने सड़क पर झाड़ू लगा रही थी. उसी समय वहां से लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग लड़की नहीं मिली. परिजनों ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है