इंस्पायर अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक आवेदन
इंस्पायर अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक आवेदन
ठाकुरगंज. सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के लिए इंस्पायर अवार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आगामी 15 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार की वेबसाइट इंस्पायर अवार्ड मानक पर जाकर आवेदन करना होगा. बताते चलें कि इस योजना के तहत विद्यार्थी की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा. तय आयु सीमा की गणना आवेदन करने की तारीख से की जाएगी. गत वर्ष 2022 में पढ़नेवाले विद्यार्थियों ने अवार्ड के लिए जो आइडियाज भेजे थे, उनका चयन मई 2024 में हुआ था और स्कूलों में प्रदर्शनी लगाने के आदेश दिये गये थे. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 20 जून को ही इस संबंध में निदेशालय शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्रक्रिया की जानकारी दी थी. 15 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया खत्म होने पर आइडियाज का चयन अप्रैल 2025 से पहले कर लिया जाएगा. 15 सितंबर तक कक्षा 6 से 10 वीं तक के बच्चे अपना आइडिया शेयर कर आवेदन करेंगे. बेस्ट आइडियाज पर मॉडल बनाने के लिए 10-10 हजार रुपये दिये जाएंगे. बाद में अप्रैल- मई 2025 में मॉडल प्रदर्शनी जिला वार लगेगी. इसमें चयनित विद्यार्थी राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे. आवेदन के लिए इस चयन के पीछे बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना है. कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले बच्चों में नई सोच तेजी से विकसित होती है जो 10वीं तक और व्यापक हो जाती है. ऐसे में दोनों के बीच के संगम के तौर पर वैज्ञानिक सोच विकसित होगी. इसी लक्ष्य को लेकर केंद्र सरकार की ओर से इसका आयोजन किया जाता है. इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में हो एवं आवेदन करने से लेकर चयन होने के उपरांत कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना चाहिए. इस साल इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर एक महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है. स्कूल अथॉरिटी ऑप्शन में स्कूल लॉग इन करने पर कोड अपडेट करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है