जिलाधिकारी ने अनुकंपा, संविदा के आधार पर नियुक्त एवं विभिन्न पदों पर चयनित कुल 38 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
अनुकंपा, संविदा के आधार पर चयनित एंव वन स्टॉप सेंटर, डी0एच0ई0डब्ल्यू0, पालनाघर के रिक्त पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
40 कर्मियों को मिला एम0ए0सी0पी0 का लाभ किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अनुकंपा, संविदा के आधार पर चयनित एंव वन स्टॉप सेंटर, डी0एच0ई0डब्ल्यू0, पालनाघर के रिक्त पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान स्थापना समिति द्वारा 40 कर्मियों को एम0ए0सी0पी0 का भी लाभ दिया गया. अनुकंपा के आधार पर कुल छह लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसमें तीन समाहरणालय, एक कृषि कार्यालय, एक स्वास्थ्य कार्यालय एंव एक बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण कार्यालय से संबंधित हैं. संविदा के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा कुल 20 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. जिसमें पांच स्वास्थ्य कार्यालय से संबंधित है एंव 15 समाहरणालय एवं अनुसंगी विभिन्न कार्यालयों से संबंधित है. डी0एच0ई0डब्ल्यू0, वन स्टॉप सेंटर एंव पालनाघर के अंतर्गत जिला स्तर पर अनुबंध आधारित एकल पद के 12 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. विदित हो कि बैठक में जिला स्थापना समिति के निर्णायलोक में जिलाधिकारी द्वारा कुल 40 कर्मियों को रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देते हुए वेतन वृद्धि की गयी, जिसमें 23 लिपिक वर्ग के एंव 17 कार्यालय परिचारी शामिल हैं. जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा. नियुक्ति पत्र समारोह में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त , स्पर्श गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह ,विशेष कार्य पदाधिकारी, मो जफर आलम, पंचायती राज पदाधिकारी, मो अजमल खुर्सीद, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती सुनीता कुमारी, स्थापना उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, आतिफ इक़बाल ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी(प्रशिक्षु)एंव अन्य पदाधिकारी एवं शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है