किशनगंज.निर्माणाधीन पुलिस केन्द्र के कंस्ट्रक्सन कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम ने एक तथाकथित पत्रकार को कोचाधामन के महादेवदिघी से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के ब्लूआजागीर का रहने वाला है. किशनगंज पुलिस द्वारा मंगलवार की शामजारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि निर्माण कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन के साईट इंचार्ज राहुल कुमार की लिखित शिकायत पर जुबेर आलम के विरुद्ध कोचाधामन थाने में प्राथमिकी 12 दिसंबर को दर्ज करवायी गई थी. पुलिस कांड संख्या 279/24 दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. मामले में कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस लाईन की भवन का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान मोबाईल नंबर से कंपनी के मालिक विकास राय से रंगदारी की मांग की गई. पकड़े गए आरोपित पर कंपनी के खिलाफ मालिक विकास राय एवं उनके पुत्र अतुल भारद्वाज को धमकाने का आरोप लगा है. साथ ही जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है. पकड़े गए आरोनित तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध दिघलबैंक सहित अन्य थाने में भी मामले दर्ज हैं. टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विक्रम कुमार, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार व इरफान हुसैन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है