खबर प्रकाशित होते ही मल्टीटास्किंग चेक पोस्ट का खुला ताला, पुलिस पदाधिकारी तैनात

मानो एंट्री माफिया की मंशा पर पानी फिर गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 7:18 PM
an image

गलगलिया . मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप एनएच 327 ई पर बना मल्टीटास्किंग चेक पोस्ट में ताला लटकने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर के खबर का असर इस प्रकार हुआ की जिला पदाधिकारी विशाल राज ने त्वरित संज्ञान लेते हुए देर रात ही खनन चेक पोस्ट का ताला खुलवाकर पदाधिकारी को ड्यूटी पर तैनात करवा दिया. खबर की खबर का असर होने से एंट्री माफियाओं के बीच हडकंप मच गई. बंगाल सीमा के चक्करमारी में बीते रात से सैकड़ों ओवरलोड ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश करने के लिए तैयार थे जैसे ही खनन चेक पोस्ट पर पदाधिकारी की तैनाती हुई मानो एंट्री माफिया की मंशा पर पानी फिर गया हो. प्रशासन बंगाल के ओवरलोड ट्रक बिना रॉयल्टी के बालू, गिट्टी, कोयला, बोल्डर आदि लदे ट्रक को बिहार की सीमा में प्रवेश करा कर बहादुरगंज, अररिया, सुपौल, फारबिसगंज आदि जगहों पर भेजने की कोशिश को नाकाम कर दिया.बता दे कि बीते दिन ही गलगलिया से अररिया नई फोर लाइन सड़क बनी है. ओवरलोड वाहन लगातार चलने से सड़क कहीं-कहीं टूटने के कगार पर आ गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version