13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कमजोर नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल कर रही हैं आशा

जिले में एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

बच्चों को स्तनपान कराने के लिए मां को कर रहीं जागरूक

शिशुओं की साफ-सफाई व बेहतर स्वास्थ्य का रख रहीं ख्याल

प्रतिनिधि, किशनगंज जिले में एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर नवजात शिशुओं की देखभाल की जा रही है. शिशु के जन्म के 42 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवजात का ख्याल रख रही और निगरानी कर रही हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार, समुचित विकास और बाल्यावस्था में होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया, निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु से बचाव करना है. आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर माँ-बच्चे को स्वस्थ रखने, मां को खानपान के साथ साथ बच्चे को शुरू के छह माह तक केवल स्तनपान कराने, बच्चे को छूने से पूर्व हाथ धोने, बच्चा कहीं निमोनिया का शिकार तो नहीं हो रहा है आदि गतिविधियों की जानकारी दे रहीं हैं.

छह बार विजिट कर रहीं आशा

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में शिशु के जन्म के बाद आशा कार्यकर्ता छह बार विजिट करती हैं. शिशु के जन्म के पहले दिन फिर तीसरे दिन, 7वें दिन, 14 दिन, 21 दिन, 28वें दिन और 42 दिन विजिट कर रहीं हैं. स्तनपान के बारे में जानकारी दे रहीं हैं . बच्चे मां का दूध पर्याप्त ले रहा है या नहीं. छह माह अन्य आहार और पानी तक नहीं देना आदि के बारे में जानकारी दे रहीं.

एमसीपी कार्ड के माध्यम से बच्चों के विकास की निगरानी

सिविल सर्जन डॉ.राजेश कुमार ने बताया एचबीएनसी कार्यक्रकम के तहत आशा कार्यकर्ता द्वारा एमसीपी कार्ड के माध्यम से बच्चों के विकास पर नजर रखी जा रही है. प्रसव के समय कम वजन वाले शिशुओं की विशेष देखभाल की जा रही है. आशा कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तैयार किए जाने वाले वृद्धि एवं विकास निगरानी चार्ट पर नजर रखनी होती है. चार्ट पर बच्चे की आयु के आधार पर वजन और लंबाई दर्ज होती है. इसके अलावा टीकाकरण का भी पूरा लेखा जोखा रहता है. बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी शिशु की माता को देनी होगी और शिशु के बीमार पड़ने की स्थिति में समुचित चिकित्सा केंद्र में ले जाने की सलाह दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें