आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़, इनके समर्पण से ग्रामीण स्तर तक सेवाओं में सुधार

आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़, इनके समर्पण से ग्रामीण स्तर तक सेवाओं में सुधार

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:27 PM

किशनगंज. जिले के पोठिया प्रखंड में सोमवार को सभी आशा और फैसिलिटेटरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और दिशा-निर्देश दिए गए. कार्यक्रम की सफलता पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं. इनका समर्पण ही ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करता है. आशा दिवस और एफपीएलएमआईएस प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. यह कदम सभी के लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है.

सामुदायिक बदलाव की उम्मीद

आशा दिवस के आयोजन और प्रशिक्षण कार्यक्रम से आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा और उन्होंने बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्धता जताई. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version