आशा कार्यकर्ताओं को को गावी का दिया प्रशिक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं को गावी का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण करना है.
ठाकुरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं को गावी का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण करना है. इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जीरो डोज से छूटे हुए सभी लाभार्थियों को चयनित कर उनका टीकाकरण कराएंगी. साथ ही टीकाकरण से कोई भी बच्चा छूट ना सके, इसका भी ध्यान रखेंगे. इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सर्वे करेंगे तथा छूटे हुए सभी बच्चों की सूची तैयार कर टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने दी है.उन्होंने ने बताया कि उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी आशा कार्यकर्ताओं का पोस्ट टेस्ट लिया गया. बताया कि जीरो डोज से छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देना होगा, उन सभी बातों को विस्तार से बताया गया. टीकाकरण के दौरान होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताया. साथ ही घर-घर जाकर सर्वे करने के बारे में बताया गया. इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, काउंसलर संजीत कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अखिल प्रसून आदि सहित सीएचसी ठाकुरगंज में कार्यरत आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है