निःशुल्क बोर्जेस शतरंज में पटना के आशुतोष बने चैंपियन

चेस क्रॉप्स द्वारा प्रारंभ की गई दो-दिवसीय बोर्जेस ओपन एवं एज-ग्रुप इनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन बुधवार की देर शाम को हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:18 PM

किशनगंज.जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सुभाष पल्ली स्थित बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर एंड अल्ट्रासाऊंड के सौजन्य से बीते मंगलवार से खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में चेस क्रॉप्स द्वारा प्रारंभ की गई दो-दिवसीय बोर्जेस ओपन एवं एज-ग्रुप इनामी शतरंज प्रतियोगिता का समापन बुधवार की देर शाम को हो गया. निःशुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता में पूर्व बिहार चैंपियन पटना के आशुतोष कुमार चैंपियन बने. उन्हें नगद पुरस्कार से नवाजा गया. दिव्यांशु कुमार सिंह रनर-अप खिलाड़ी बने. जबकि जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि इसके अंडर-7 आयु वर्ग में अथर्व राज शीर्ष पर रहे. मायरा रंजन को दूसरा एवं सार्थक आनंद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अंडर-12 आयु वर्ग में रित्विक मजूमदार अव्वल सिद्ध हुए. हार्दिक प्रकाश दूसरे एवं धान्वी कर्मकार तीसरे स्थानों पर रहे. कुल 7 चक्रों के समाप्ति के पश्चात आशुतोष कुमार (7) के बाद क्रमशः दिव्यांशु कुमार सिंह (6), रोहन कुमार (5.5), चेतन दुगर (5), रुद्र तिवारी (5), उत्तम कुमार (5), आयुष कुमार (5), अंशुमन राज (5), अनंत मित्तल (5), इस्लामपुर के अंकुश बेन (5) एवं अन्य ने जगह बनाई. विजेताओं को बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर के स्वामी तथा संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक प्रसाद ने नगद इनाम प्रदान कर पुरस्कृत किया. मौके पर इस प्रतियोगिता के सभी 60 प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version