बच्छराज नखत, ठाकुरगंज.किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए अब तक के सभी चुनावों में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने वाले मौलाना असरारुल हक कासमी को सबसे पहली सफलता अपने पांचवे चुनाव में मिली थी. हालांकि 2009 के चुनाव में पहली बार सांसद बने असरारुल हक़ कासमी के उस चुनाव में हारजीत का मार्जिन केवल 80269 था. लेकिन उसके पांच साल बाद नरेंद्र मोदी की लहर के बीच हुए 2014 के चुनाव में मौलाना असरारुल हक़ कासमी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिलीप जायसवाल को 194612 मतों से मात दी थी.
1985 के उप चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे मौलाना
1999 के चुनाव में पुन
पार्टी बदल कर असरारुल हक़ कासमी मैदान में उतरे. एनसीपी के घड़ी छाप से मैदान में उतरे असरारुल हक़ तीसरे स्थान पर तो जरुर रहे. लेकिन वोटों के बंटवारे ने इस मुस्लिम बहुल किशनगंज से पहली बार भाजपा को जीत दिलवा दी. 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने राजद के मो तस्लीमुद्दीन को 8,648 वोटों के छोटे अंतर से हराया. चुनाव में सैयद शाहनवाज को 2,58,035 और तस्लीमुद्दीन को 2,49,387 वोट प्राप्त हुए थे. वही असरारुल हक़ कासमी को 197478 वोट मिले थे. तस्लीमुद्दीन और असरारूल हक कासमी के बीच हुए वोटों के बंटवारे से सीधा फायदा भाजपा को मिला और अब तक के इतिहास में पहली बार किशनगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जीत पाया.2009 में पहली बार मौलाना को मिली जीत
2004 के चुनाव में मैदान में नहीं उतरने के बाद 2009 के चुनावी मैदान में पुनः मौलाना असरारुल हक़ कासमी मैदान में उतरे और इस बार मतदाताओं ने उन्हें जीत की माला पहना दी. कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे मौलाना असरारुल हक़ कासमी ने सीधे मुकाबले में जदयू के मो असरफ को 80269 मतों से मात दे दी. और पहली बार दिल्ली का सफ़र तय किया. इसके बाद उनके जीत का सिलसिला रुका नहीं और 2014 के चुनाव में जहां पूरा देश मोदी लहर में बह रहा था उस लहर में किशनगंज से रिकॉर्ड मतों से भाजपा उम्मीदवार को हराकर दिल्ली का सफ़र तय किया. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को उन्होंने 194612 मतों से पराजित किया.