कुछ लोग किशनगंज में कश्मीर जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं, हिुदुओं को एकजुट होना होगा – गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर जैसे हालात किशनगंज में कुछ लोग पैदा करना चाहते है लेकिन, हम किशनगंज छोड़ कर कहां जाएंगे.
किशनगंज. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान शहर के पूरब पाली स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह एवं आचार्य दीपांकर महाराज ने पूजा अर्चना की. वहीं मंदिर परिसर में कार्यक्रम के दौरान कीर्तन भजन किया गया. जहां प्रभु श्री राम, हनुमान सहित अन्य देवी देवताओं को स्मरण कर कीर्तन भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा हिंदुओं को एक करने की है यात्रा. किशनगंज छोड़ कर कहां जाएंगे हम. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर जैसे हालात किशनगंज में कुछ लोग पैदा करना चाहते है लेकिन, हम किशनगंज छोड़ कर कहां जाएंगे. वहीं दीपांकर महाराज ने कहा कि अगर किसी एक के साथ समस्या हो तो चट्टान की तरह सभी हिंदुओं को एक जुट होना होगा तभी यह रूकेगा. यहां से यात्रा कैलटैक्स चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची. इस दौरान यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी, अधिवक्ता शिशिर दास, अजीत दास, जयकिशन भगत, हरीराम अग्रवाल, मुकेश मल्लिक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है