-भूतनाथ मंदिर में श्रावणी मेले का राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे उदघाटन
प्रतिनिधि, किशनगंज/ ठाकुरगंजसावन आज से शुरू हो गया है. मंदिरों में दिनभर जलाभिषेक होगा. कई मंदिरों में रूद्राभिषेक व विशेष पूजा की तैयारी है. उधर, सावन को लेकर बाजारों की रौनक भी बढ़ गयी है. गेरुआ वस्त्रों और पूजन सामग्री से बाजार पट गया है. भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत आज से हो रही है. इसको लेकर विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में विद्युत सज्जा की गयी है. अधिकतर मंदिरों के पट सुबह पांच बजे खुल जायेंगे. बताते चले आज से सावन शुरू हो रहा है. मंदिरों में सावन को लेकर विशेष तैयारी की गई है.
सावन की पहली सोमवारी काे लेकर पूरबपाली स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में होनेवाले जलार्पण व आयोजित श्रावणी मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल आज इस मेले का उदघाटन करेंगे. श्रद्धालु शहर से 12 किमी दूर ओद्राघाट स्थित डोंक नदी से जल भरकर पूरबपाली स्थित शिव मंदिर में अर्पण करते हैं. हजारों श्रद्धालु पैदल चलकर भूतनाथ शिवमंदिर में बाबा का जलाभिषेक करते हैं. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने पूर्व में मंदिर परिसर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया था. उन्होंने सफाई कर्मियों को सोमवार को दिन भर मंदिर परिसर में तैनात रहकर लगातार सफाई व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है.श्रद्धालुओं की सुविधा का रहेगा ख्याल
ओद्राघाट से पूरबपाली तक दो दर्जन से अधिक जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए झरना, पेयजल, शीतल पेय और फलों की व्यवस्था रहती है. इसके अलावे कांवरिया सेवा समिति भी अपनी ओर से मंदिर परिसर में शर्बत, पेयजल आदि की व्यवस्था करती है. यहीं भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित रहता है.——————–पूरे महीने मंदिरों में गूंजेंगे भगवान शिव के जयकारे
फोटो 8 हरगौरी मंदिर
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
हरगौरी मंदिर के पुजारी जयंतो गांगुली ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा है. इसके बाद सावन शुरू हो जाएगा. मंदिरों के पुजारी ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्त पूजा-पाठ कर भगवान शिव की अराधना करते हैं. दूध, जल, फल, पुष्प, बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं और भगवान को प्रसन्न करते हैं. सावन के पूरे महीने शिवालयों और मंदिरों में विशेष पूजा होती है.
सोमवार को ही शुरू होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा सावन
इस बार सावन में 5 सोमवार होंगे. इस साल सावन का महीना 29 दिन का है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा और सावन का अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है. इस साल सावन में कुल 5 सोमवार आ रहे हैं. सावन महीने में पांच सोमवार व्रत होंगे.
सोमवार का विशेष महत्व
सोमवार माह में सोमवार के दिन का भी विशेष महत्व होता है. सावन सोमवार व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसलिए धार्मिक दृष्टि से सावन सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस महीने राशि के अनुसार विशेष उपाय करने शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. सावन के सोमवार का भक्तों को बहुत इंतजार रहता है.इस महीने में भोले शंकर की विशेष अराधना की जाती है. लोग शिवजी का रुद्राभिषेक कराते हैं. सावन मास भगवान शिव का सबसे पसंदीदा माह है और इस दौरान यदि कोई श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ भोलेनाथ की आराधना करता है तो उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.सावन सोमवार की तिथियां
22 जुलाई सोमवार- सावन पहला सोमवार29 जुलाई सोमवार- सावन दूसरा सोमवार 05 अगस्त सोमवार- सावन तीसरा सोमवार 12 अगस्त सोमवार- सावन चौथा सोमवार 19 अगस्त सोमवार – सावन पांचवा सोमवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है