दुकानदार को नकली सोना बेचकर ठगी का प्रयास करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, नकली आभूषण जब्त

शहर के पश्चिमपाली में एक कपड़े की दुकान में नकली सोना बेचकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:57 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के पश्चिमपाली में एक कपड़े की दुकान में नकली सोना बेचकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी रंधावा, गंगा देवी व यूपी के आगरा निवासी संजय रॉय शामिल है. दरअसल शनिवार की देर शाम सभी आरोपित पश्चिमपाली स्थित मलिक ड्रेसेस की दुकान में पहुंचे. दुकान में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वे काफी मुसीबत में है और उन्हें पैसे की काफी जरूरत है इसलिए सोना बेचना चाहते है. सोना काफी सस्ते में बेचने की उन्होंने पेशकश की जिससे दुकानदार पहले तो झांसे में आ गया किंतु बाद में बातचीत के क्रम में उसे कुछ शंका हुई. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान आसपास के लोग भी जुट गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों व्यक्तियों को पकड़ कर थाना ले आयी. पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें आभूषण नकली होने की बात सामने आ गयी. पुलिस ने नकली आभूषण भी जब्त किया है जिसकी जांच एक्सपर्ट से करवायी जा रही है. दुकानदार राजा मलिक के बयान पर पुलिस ने सदर थाना में कांड संख्या 272/24 दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले कितने लोग इस ठगी का शिकार हुए है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन- कौन लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version