शहर में नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास

सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने युवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप लगाया है. पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:55 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने युवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप लगाया है. पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस को दिये गए आवेदन के अनुसार नाबालिग पीड़िता को पास से एक युवक ने छेड़ने का प्रयास किया. इस बीच नाबालिग लड़की ने आरोपित को धक्का मारकर उसके चंगुल से किसी तरह निकल गई. घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन पीड़िता को लेकर न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंचे. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उतपाद विभाग ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात विभिन्न चेक पोस्ट पर शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया. अभियान में शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया. कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के अलावा अन्य शामिल थे. सभी बंगाल से शराब लेकर आ रहे थे. पकड़े गए युवकों को मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.

धनपुरा ओपी में अग्निशमन वाहन उपलब्ध किये जाने की मांग

कोचाधामन.प्रखंड के पूर्वी छोड़ की लिए धनपुरा ओपी में अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाने की मांग जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने सांसद डॉ जावेद आजाद से किया है.इसे लेकर उन्होंने सांसद डॉ जावेद आजाद को एक पत्र भी लिखा है. जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 अंतर्गत पाटकोई कला,तेघरिया,डेरामारी, मजगामा, बगलबाड़ी, कमलपुर और कूट्टी पंचायतों में आग लगी की घटना घटित होने से या तो किशनगंज, बहादुरगंज या फिर कोचाधामन से अग्नि शमन वाहन मंगाना पड़ता है. जबतक वाहन पहुंच पाती है तब तक बड़ी आर्थिक क्षति हो जाती है.इन पंचायतों से किशनगंज, बहादुरगंज और कोचाधामन की काफी दूरी है।उन्होंने कहा कि इसकी मांग वह सरकार और शासन प्रशासन से बार बार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version