यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम की हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज
यूथ कांग्रेस किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम को बदमाशों ने रास्ते में घेर कर उनकी हत्या करने के प्रयास की घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 108/24 दर्ज किया गया.
पोठिया. यूथ कांग्रेस किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष सुमेर आलम को बदमाशों ने रास्ते में घेर कर उनकी हत्या करने के प्रयास की घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 108/24 दर्ज किया गया. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में शीतलपुर गांव के तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. वही दो अज्ञात व्यक्ति के भी इस वारदात में शामिल होने की बात सामने आ रही है. पीड़ित सुमेर आलम पिता कफीलउद्दीन साकिन शीतलपुर पश्चिमबस्ती ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 26 सितंबर की शाम पौने सात बजे वे शीतलपुर ग्राम पंचायत के मुखिया मिराज शानी से मुलाकात कर अपने गांव शीतलपुर पश्चिमबस्ती लौट रहे थे. इसी दौरान शीतलपुर मोड़ के पास अचानक दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया. गनीमत रही कि इसी दौरान एक ई-रिक्शा वहां पहुंच गया और बदमाश साईड हो गए. पीड़ित सुमरे आलम ने बताया कि घटनास्थल से पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष एवं गांव के लोगों को सूचना दी गयी. सभी तुरंत मौके पर पहुंचे जिससे उनकी जान बच गयी. उन्होंने बताया कि शीतलपुर ग्राम पंचायत से वह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के इलावे मदरसा सचिव भी है. मदरसा सचिव पद को लेकर स्थानीय प्रतिद्वंद्वी मंजूर आलम पिता स्व अख्तर हुसैन साकिन शीतलपुर वार्ड संख्या 13 थाना पहाड़कट्टा के द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. वहीं इस कांड में मंजूर आलम,रिहान आलम,मो.कैफ रजा को नामजद आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है