स्कूल के समय कोचिंग का संचालन से उपस्थिति कम

ठाकुरगंज में कोचिंग संस्थानों के संचालन का कोई समय नहीं है. सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद दिन भर कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्यूशन पढाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:22 PM
an image

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज में कोचिंग संस्थानों के संचालन का कोई समय नहीं है. सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद दिन भर कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्यूशन पढाया जा रहा है. इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. बताते चले ठाकुरगंज में सुबह सात बजे से देर शाम तक कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे है. जबकि बिहार सरकार ने स्पष्ट आदेश है कि सभी कोचिंग संस्थान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी. कोचिंग संस्थाएं शाम 4 बजे के बाद खुलेंगी .और यह एक दो नहीं लगभग आधे दर्जन कोचिंग सेंटर दिन भर चल रहे है और इसके कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं हो रही और वहां पदस्थापित शिक्षक धूप सेक रहे है.

शिक्षा विभाग ने पहले ही जारी किया था निर्देश

बता दें कि 2023 में शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि विद्यालय के पठन-पाठन के समय अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के कोचिंग संस्थान नहीं चलाए जाएंगे. अगर विद्यालय के समय के दौरान कोचिंग संस्थानों का संचालन होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और उसे सील कर दिया जाएगा.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय के समय में कोचिंग चलाने वालों पर कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version