ऑटो चालक ने कांस्टेबल पर मारपीट का लगाया आरोप
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली डुमरिया के रहने वाले एक ऑटो चालक ने किशनगंज जिला बल के एक कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है.
किशनगंज.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली डुमरिया के रहने वाले एक ऑटो चालक ने किशनगंज जिला बल के एक कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है.मामले में पीड़ित ऑटो चालक मोहम्मद इस्माइल अहमद ने मंगलवार को सदर थाने में आवेदन सौंपा है. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि आवेदन मिला है.उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आवेदन देने वाले ऑटो चालक ने एक पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग थानाध्यक्ष से की है. ऑटो चालक मोहम्मद इस्माइल के द्वारा सदर थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार ऑटो चालक डुमरिया पंचायत का रहने वाला है. सोमवार की शाम को ऑटो चालक इस्माइल वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड पहुंचा था. बस स्टैंड में यात्रियों को उतार रहा था. तभी एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और अभद्र व्यवहार करने लगा. ऑटो चालक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है