दवाओं पर ज्यादा डिस्काउंट की लालच से बचें: पीके सिंह

दवा कारोबारियों ने दवा कंपनियों की मनमानी और ब्रेकेज एक्सपायरी को लेकर हो रहे परेशानी का मुद्दा उठाया.जिस पर बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने एक-एक प्रश्नों का जवाब दिया.उ

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:35 PM

किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के तत्वाधान में बिहार ड्रग्स एन्ड केमिस्ट एसोसिएशन का दो दिवसीय आयोजन होटल तनीषा में किशनगंज के दवा विक्रेताओं के साथ संघ के पदाधिकारियों की चर्चा एक्सपायरी डेट की दवाएं,नकली दवाओं से उपभोक्ताओं के बचाव के केंद्र में गहन चर्चा किशनगंज. जिले में पहली बार बीसीडीए के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किशनगंज दवा विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई.धर्मशाला रोड स्थित होटल तनीषा में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह की उपस्थिति में शनिवार संध्या साढ़े पांच बजे बैठक की शुरुआत हुई.बैठक की अध्यक्षता किशनगंज दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर ने की. इस अवसर पर दवा कारोबार में हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.दवा कारोबारियों ने दवा कंपनियों की मनमानी और ब्रेकेज एक्सपायरी को लेकर हो रहे परेशानी का मुद्दा उठाया.जिस पर बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने एक-एक प्रश्नों का जवाब दिया.उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा ज्यादा डिस्काउंट पर दवा बेचने वाले लोग दवा कारोबार के दुश्मन हैं.ऐसे लोग गलत दवा बेचकर लोगों को गुमराह कर रहें हैं.जनता को भी ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.ऑनलाइन दवा कारोबार भी गैर कानूनी है. हमलोगों को एकजूट रहना है.कोई भी समस्या है तो सीधे संगठन को सूचित करें. इस बैठक में किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर,सचिव जंगी प्रसाद दास,संजय जैन,प्रदीप पोद्दार,सुमित डोकानिया,अभय सिंह बैद,संजीव जलान,राजेश जलान,नीरज जैन,धीरज जैन,मो.ताहिर आलम,मो.अब्बास,लाल चंद जलान,पिंटू जलान, अनुराग जैन, मनोज जैन, तारीख इकबाल, पवन कुमार दास, अजय कुमार अग्रवाल, लाल चंद जलान, राजवंश बैद, सोमानी जी, सत्यम साहा, विजय मोदी, अभिजीत कुमार, अतहर परवेज सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और दवा कारोबारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version