बाल विवाह रूके, इसके लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

शहर के श्रीकृष्ण मार्ग रूईधासा स्थित कैलाश सत्यार्थी जन निर्माण केंद्र संस्था कार्यालय में संस्था के सचिव राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि बाल विवाह रोके जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:28 PM
an image

किशनगंज. शहर के श्रीकृष्ण मार्ग रूईधासा स्थित कैलाश सत्यार्थी जन निर्माण केंद्र संस्था कार्यालय में संस्था के सचिव राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि बाल विवाह रोके जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान को सफल बनाए जाने के लिए जिले में बाल संरक्षण इकाई की भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के बाल विवाह मुक्त अभियान में जन निर्माण केंद्र ने समर्थन दिया है. डीएम विशाल राज, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जागरुकता एक जागरूकता रथ भी निकाली गई है. केंद्र के द्वारा भी अब आगे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही लिंग आधारित हिंसा दूर करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन निर्माण केंद्र बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी सदस्य है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में किया गया. इस दौरान समन्वयक मुजाहिद आलम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर संध्या कुमारी, सबिह अनवर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version